इन 5 चीज़ों से WWE लंबी सफलता पा सकती है

4 बाहरी टैलेंट
styles-nakamura-600x350-1-1477132758-800

ए जे स्टाइल्स और शिंसके नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स ने WWE में आकर इनका नजरिया बदल के रख दिया है। आज WWE ने बाहर से भी रेसलर्स को आमंत्रित करके अपनी स्तिथि को काफी मजबूत करके रखा है। एक समय की बात है जब WWE को WCW से काफी बड़ा खतरा साबित हो रहा था तब WWE ने WCW को खरीद कर उसे अपने कब्जे में कर लिया। मेरी बात का गलत मतलब मत निकालना लेकिन आज कोई भी रैस्लिंग प्रमोशन में इतना दम नहीं है कि वो WWE को टक्कर दे पाए क्योंकि WWE एक महारथ कंपनी साबित हो चुकी है रेटिंग्स और कमाई के मामले में। इसका एक बड़ा कारण यह है कि WWE ने अपने अंदर विविधता ले आयी है। WWE ने दुनिया भर से कई बड़े रैसलर्स को आमंत्रित करके अपना साम्राज्य बढ़ा लिया है। NJPW , ROH , TNA जैसे प्रोमोशन्स से WWE ने रैसलर्स को अपनी कंपनी में लाया है। इसकी वजह से आज पूरी दुनिया के रैस्लिंग प्रेमी दर्शकों की नजर WWE पर है। अभी तक तो WWE की यह चाल कामयाब नजर आ रही है।