Ad
न्यू एरा ही एक ऐसा समय है जब क्रिएटिव टीम में फेर बदल कर देना चाहिए WWE की क्रिएटिव टीम आजकल कई बार एक विश्वसनीय स्टोरीलाइन बनाने में सक्षम नहीं हो पा रही है। वक्त आ गया है कि WWE को क्रिएटिव टीम में थोड़ी फेर बदल करनी चाहिए। यह WWE के लिए पिछले कुछ सालों से एक कैंसर की बीमारी के समान साबित हो रही है। जहाँ एक समय PG एरा में हलकी फुलकी स्टोरीलाइन बनायीं जाने लगी थी वहीं अब न्यू एरा में ऐसा नहीं देखा जा रहा है। लग रहा है कि PG एरा की खामियों को न्यू एरा दूर कर देगी। शायद WWE क्रिएटिव टीम को बदल कर उनको स्टोरीलाइन के मामले में आजादी देकर यह समस्या का उपाय भी मिल सकता है। PG एरा में क्रिएटिव टीम पर काफी बंधन लगाए जाते आ रहे हैं जिसकी वजह से स्टोरीलाइन पर असर दिखाई देता है।
Edited by Staff Editor