इन 5 चीज़ों से WWE लंबी सफलता पा सकती है

2 ब्रांड स्प्लिट-
shanemcmahon3-3-1-1477132959-800

ब्रांड के बीच कॉम्पेटीशन बिज़नस के लिए फायदेमंद है । जबसे WWE में ब्रांड स्प्लिट हुआ है तबसे WWE में उत्साह और कॉम्पेटीशन और भी बढ़ गया है। वो रोमांच WWE में वापस आ चुका है और दर्शकों के मन में इच्छा जागने लगी है क्योंकि उन्हें कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब बात पहले जैसी नहीं है जब एक ही जैसी कहानियां दर्शकों के सामने बार बार पेश की जा रही थी। आज दूसरे प्रमोशन से आगे बढ़ने के चक्कर में WWE ने अपनी हालात सुधार ली है। आज स्मैक डाउन लाइव और रॉ सिर्फ स्टोरीलाइन के मामले में ही नहीं सुधर गए हैं बल्कि उससे और भी आगे बढ़ चुके हैं। प्रोडक्ट अप्प्रेसिएशन और ट्रैक्शन के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि आज भी रॉ में ज्यादा बड़े स्टार्स मौजूद हैं स्मैक डाउन लाइव के मुकाबले लेकिन फिर भी स्मैक डाउन लाइव ने रॉ को टक्कर दी है ।और पछाड़ा भी है। ब्रॉक लेसनर और गोल्डबर्ग जैसी हस्तियां आज रॉ की कमान संभाले हुए है वहीं दूसरी ओर टॉकिंग स्मैक नामक शो बहुत हिट चल रहा है और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। दोनों ही ब्रांड एक दूसरे को टक्कर देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जिसकी वजह से उनके परफॉरमेंस में भी खूब सुधार आ चुका है और रोमांच भी बढ़ गया है। यह ब्रांड के बीच हो रहा कॉम्पेटीशन "बेस्ट फॉर बिज़नस" साबित हुआ है।

App download animated image Get the free App now