कल आज और कल हम आज कितना भी विंस मैकमैन को कोस लें लेकिन एक बात सच है कि अगर विंस मैकमैन नहीं होते तो WWE नहीं होता। विंस मैकमैन जूनियर ने जब अपने पिताजी से कंपनी को खरीदा था तब उनके दिमाग में एक बड़ा नजरिया था और इसकी वजह से आज वे इस बड़े मुकाम पर पहुँच पाए हैं। 71 साल के होने के बावजूद भी आज विंस मैकमैन कंपनी में उतना ही घुले मिले हुआ हैं जितना वे पहले हुआ करते थे। लेकिन अब समय आ गया है कि विंस मैकमैन की कमान कोई और कंधे संभाले। अगर NXT एक प्लेटफार्म है जो ट्रिपल एच को और उनकी काबिलियत को आजमा रहा है तो यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच ने अपने आप को इस काम के काबिल साबित कर दिखाया है। WWE की टैगलाइन " दैन नॉव फोरेवर" इस कंपनी के इतिहास की झलक को दर्शाती है। NXT में हासिल ट्रिपल एच की सफलता को देखकर एक बात तो पक्का है कि ट्रिपल एच फोरेवर तो नहीं मगर WWE का भविष्य जरूर बन सकते हैं।