#4 रेंस को पॉल हेममैन की शरण में लाना
[caption id="attachment_13583" align="alignnone" width="750"] ये चीज़ रेन्स को बचा सकती है[/caption] जब भी किसी भी बड़े सुपर स्टार को बचाना हो तो ये सबसे कॉमन सुझाव नजर आता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पॉल अपने आप में मस्त इंसान हैं। रोमन रेंस इस समय जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, वो है उनकी माइक्रोफोन स्किल्स की कमी। वो ज्यादा बात करने वालों में से नहीं है और अपने आप को एक्सप्रेस नहीं कर पाते। WWE की ब्रोक लेसनर का करियर खत्म होने से बचाया था। उन्हें रोमन के साथ भी यही करना चाहिए। हेमैन के प्रोमोज़ में दर्शकों को बांधने की कला है, जो इस समय रोमन रेंस को चाहिए। रोमन ज्यादा बात नहीं करते हैं, तो उन्हें मेन इवेंट में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर हेमैन नहीं तो कोई दूसरा काबिल मैनेजर भी रोमन को WWE यूनिवर्स में सेव कर सकता है।