#3 कुछ समय के लिए रोमन को मिड कार्ड में शामिल किया जाए
[caption id="attachment_13584" align="alignnone" width="642"] यूएस या इंटरकॉंटिनेंटल टाइटल?[/caption] रोमन रेंस और जॉन सीना में बहुत सारी तुलनाएं की जाती हैं। कुछ का मानना है कि रोमन नए जॉन सीना है और विंस मैकमैन भी ऐसा ही मानते हैं। अगर रोमन और जॉन सीना के करियर ग्राफ पर नजर डाले तो दोनों में काफी अंतर है। जॉन सीना ने अपने करियर की शुरुआत काफी नीचे से की। धीरे-धीरे अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में ये मुकाम हासिल किया है। दूसरी तरफ रोमन रेंस को सीधे में मेन इवेंट में शामिल कर लिया गया था। फैन्स को उनका स्ट्रगल देखने को नहीं मिला। जिसकी वजह से फैन्स उनसे नफरत करने लगे हैं। WWE को उन्हें चैंपियनशिप में लाने से पहले यूएस चैंपियन या इंटरकॉंटिनेंटल चैंपियन बना देना चाहिए।
Edited by Staff Editor