#2 रेन्स हील बन जाएँ
[caption id="attachment_13585" align="alignnone" width="800"] पुराने रोमन रेन्स हील थे[/caption] WWE फैन्स रोमन से जितना प्यार करते हैं, उससे ज्यादा उनसे नफरत करते हैं। वो अपने फैंस से सपोर्ट पाने की पूरी कोशिश में लगे हैं। उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं हैं, अगर वो बैड गाय हैं। उनके संभावित प्रतिद्वंदियों की तादाद लगातार बढ़ती रहेगी। वो डीन एम्ब्रोज के खिलाफ लड़ सकते हैं और अपने करियर को फिर से हील कर सकते हैं। रोमन रेंस अथॉरिटी की मेन मसल पावर हो सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कैसे खेलते हैं, पर फैन्स को कुछ मजेदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
Edited by Staff Editor