#1 रोमन रेंस Vs द रॉक
[caption id="attachment_13586" align="alignnone" width="800"] ये एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है[/caption] रोमन रेंस को द रॉक ड्वेन जॉनसन के खिलाफ लड़ने की जरुरत है। रॉयल रंबल में, WWE ने रॉक को रोमन के साथ वापिस लाकर काफी बड़ी गलती की थी। WWE का प्लान उल्टा पड़ गया और रोमन को अपने आपको बचाने के लिए कज़न की जरूरत पड़ी। रोमन रेंस, रॉक को हराते हैं, तो वो उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। ये मौका उन्हें रेसलमेनिया में मिल सकता है। इससे रोमन को अपनी खोई हुई इज्जत वापिस मिलेगी। और वो अपनी खुद की इमेज बनाने में कामयाब रहेंगे। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor