यह बात तो लगभग तय है कि ब्रॉक लैसनर अगले महीने WWE को छोड़ देंगे और 2019 की शुरुआत में UFC में लौटेंगे। ब्रॉक लैसनर भले ही कम्पनी से चले जायेंगे लेकिन उनके एडवोकेट पॉल हेमन का क्या होगा? पॉल पिछले 6 सालों से WWE के लिए काम कर रहे हैं और मैकमैहन परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध भी हैं। ऐसे में बिना लैसनर के भी WWE पॉल को रखना चाहेगी? आइए जानते हैं लैसनर के जाने के बाद पॉल WWE में किन 5 कामों को कर सकते हैं।
#5 WWE राइटिंग टीम में वापसी
जब पॉल ने WWE को जॉइन किया था तब वह ना केवल एक अनाउंसर थे बल्कि एक राइटर भी थे। शुरुआत में उन्होंने WWE के लिए साल 2001 और 2002, WWE स्मैकडाउन के लिए 2002 और 2003 फिर OVW के लिए साल 2005-2006 और WWE EVW के 2006 में स्क्रिप्ट लिखी थी। अगर पॉल राइटिंग टीम के साथ मिल जाते हैं तो WWE रॉ या स्मैकडाउन काफी बेहतर हो जाएगा।
#4 NXT के लिए काम
WWE स्मैकडाउन के लिए काम करने के बाद, पॉल हेमन OVW ब्रांड के हैड बुकर और राइटर बन गए थे। OVW में काम करने के दौरान पॉल ने बेथ फ़ीनिक्स, मिस्टर कैनेडी और CM पंक जैसे रैसलर्स को ट्रेन किया था। आज के समय में WWE के पास NXT में काफी सारे टैलेंटेड रैसलर्स हैं। इन सभी स्टार्स को पॉल हेमन से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
#3 टीवी के नए अथॉरिटी फिगर बनें
पॉल हेमन ने साल 2002-2003 तक कई स्टार्स को मैनेज किया है। पॉल मार्च 2003 से लेकर अक्टूबर तक कम्पनी से दूर रहे और उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर के रूप में वापसी की। लेकिन यह सब ज्यादा समय तक नहीं चला और सिर्फ 5 महीने के अंदर वह अपने पुराने मैनेजर रोल में आ गए। उसके बाद साल 2006 में एक बार फिर हेमन जनरल मैनेजर के तौर पर आए और इस बार भी सिर्फ 6 महीनों तक इस रोल को निभाते हुए दिखे। रैसलमेनिया के बाद से ही स्टैफनी काफी कम नज़र आ रही हैं और अगर उनकी जगह पॉल को दे दी जाए तो किसी को नुकसान नहीं होगा।
#2 नया पॉल हेमन 'गाए'
पॉल हेमन अपने किरदार में काफी अच्छे हैं और साल 2013-2014 के दौरान वह रॉ में हर हफ्ते नज़र आते थे। सिर्फ ब्रॉक लैसनर को ही नहीं बल्कि वह CM पंक, कर्टिस एक्सेल, सिजेरो और रायबैक को भी मैनेज कर रहे थे। आज के समय में WWE का रोस्टर काफी बड़ा है और लैसनर के जाने के बाद हेमन किसी और काबिल रैसलर को मैनेज कर सकते हैं।
#1 पॉल हेमन 'गर्ल'
पॉल हेमन पिछले 21 सालों से रैसलर्स को मैनेज करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने किसी महिला रैसलर को मैनेज नहीं किया है। उनके पास काफी सारे अच्छे ऑप्शन हैं। वह शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउजी या फिर असुका को मैनेज कर उनके साथ काफी अच्छा काम कर सकते हैं। अगर रोंडा राउजी, शार्लेट या असुका को नहीं तो वह NXT की विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर को मैनेज कर सकते हैं। लेखक- डेविड कालेन अनुवादक- आरती शर्मा