#1 2018 में बेहतर: विमेंस रैसलिंग
1993 में मंडे नाइट रॉ पर नियमित रूप से दिखाई देने वाली एकमात्र महिलाएं वह थी जो 'रॉ' के साइन को ऊपर उठाया करती थी और मैच के पहले रिंग के चारों ओर चला करती थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE के विमेन परफॉर्मेंस के लिए चीजें अभी काफी बेहतर हुई है। 2018 में WWE विमेंस डिवीजन इस भी साल की तुलना में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, जैसा कि आने वाले विमेंस Royal Rumble से साबित हुआ है, और WWE के कुछ सबसे प्रमुख सुपरस्टार महिला हैं। लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor