#9 2018 में बेहतर : कैमरा वर्क और प्रोमोशनल ग्राफिक्स
1993 के रॉ पर एक झलक डालने पर ही आपको पता चल जाएगा कि पिछले 25 सालों में टैकनोलजी कितनी उन्नत हुई है।मंडे नाइट रॉ के के शुरूआती दिनों में ज्यादातर मैचों में एक कैमरा हुआ करता था और 2-3 कैमरे रिंग साइड पर क्लोस-अप के लिए रखे जाते थे जबकि प्रोमोशनल ग्राफिक्स को देखकर लगता था कि वह माइक्रोसॉफ्ट पेन्ट में बनाए गए हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि WWE के ऑल-राउंड प्रोडक्शन से चीजें 1993 की तुलना में बड़ी और बेहतर दिखती हैं।
Edited by Staff Editor