#8 1993 में बेहतर: विंस मैकमैहन कमेंट्री पर थे
एक ऑन-स्क्रीन हील व्यक्ति के हिसाब से विंस मैकमैहन जैसा चरित्र शायद ही WWE प्रोग्रामिंग में देखने को मिलेगा और यह बात उनके उत्साही एनाउसिंग के बारे में भी कही जा सकती हैं। WWE के मालिक 1971 से लेकर 1997 तक WWE के नियमित कॉमेंटेटर थे और मंडे नाइट रॉ के शुरूआती चार सालों तक लीड एनाउंसर थे। उनका 'वाट अ मनूवर' कहना WWE का सबसे यादगार वाक्यांशों में से हैं।
Edited by Staff Editor