#7 2018 में बेहतर: कमेंट्री टीम
हालांकि हम विंस को आज कल के लीड एनाउंसर्स , माइकल कॉल और टोम फिलिप्स से बेहतर मानते हैं लेकिन रॉ और स्मैकडाउन लाइव की कुल अनाउंसर्स टीम मंडे नाइट रॉ की पहली अनाऊंसर तिकड़ी से काफी बेहतर है। तब विंस लीड कॉमेंटेटर थे और रेंडी सैेवेज कलर कॉमेंटेटर थे और यह दोनों काफी मनोरंजक थे कॉमेडियन रोब बार्टलेट के आने से रंग में भंग लग गया। बार्टलेट को WWE के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था और रैसलिंग शो में उनके अपमानजनक चुटकुले को कोई मतलब नहीं बनता था। उन्होंने तीन महीने तक अनाउंसिंग जिसके बाद किसी और ने उनकी जगह ले ली।
Edited by Staff Editor