#5 2018 में बेहतर: मैचों की क्वॉलिटी
मंडे नाइट रॉ के शुरूआती दिनों में यह शो सिर्फ 45 मिनट का हुआ करता था (ऐड ब्रेक को छोड़कर)। तब हर शो पर 3-4 छोटे मैच हुआ करते थे जहां एक नोजवान या स्थापित रैसलर एक जौबर को जल्द ही हारा देते थे। लेकिन अब जबकि रॉ तीन घंटे तक चलता हैं WWE के पास वक़्त रहता हैं ताकि वह हर हफ्ते अच्छे क्वालिटी और पे-पर-व्यु योग्य मैचों को रॉ पर प्रर्दशित कर सके। यह तर्क भी रखा जा कि आजकल के WWE परफॉर्मेंस WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मेंस हैं। बहरहाल, 2018 में मैचों की क्वालिटी 1993 की तुलना में बहुत अच्छी है।
Edited by Staff Editor