#4 1993 में बेहतर: रॉ तीन घंटे का नहीं था
हर कोई जो यह पढ़ रहा है, WWE को पसंद करता है लेकिन हम कितना देख सकते हैं इसकी भी एक सीमा होती है। औसतन हर हफ्ते में, वर्तमान कहानी के साथ जुड़े रहने के लिए हमें सात घंटे की प्रोग्रामिंग देखनी होता है, और यह संख्या कई हफ्तों तो दोगुनी हो जाती है जब पे-पर-व्यु और NXT टेकऑवर इवेंट होते हैं। गंभीर मामलों में, जैसे की अगस्त 2017 के अंत में, सिर्फ 9 दिनों में WWE ने 28 घंटे की मैच संबंधी प्रोग्रामिंग प्रस्तुत की, जो एक अंशकालिक नौकरी के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। जब रॉ शुरू हुआ था, तब यह एक घंटे का हुआ करता था जो फैन्स को पे-पर-व्यू खरीदने के लिए विज्ञापन के तौर पर काम किया करता था। हालांकि अब WWE का मैन साप्ताहिक शो 60-मिनट के फोर्मट में काम नहीं करेगा, लेकिन अभी का तीन घंटे का फोर्मट भी बहुत लंबा है, यहां तक कि जब्रा फैन्स के लिए भी।