#3 2018 में बेहतर: पे-पर-व्यू बीते ज़माने की बात बन चुकी है
मंडे नाइट रॉ के पहले एपिसोड को हमने दोबारा देखा जहां बैकस्टेज अनाउंसर जीन ओकरलुंड लगातार 1993 Royal Rumble को विज्ञापित कर रहे थे और लोगों को सूचित कर रहे थे कि उन्हें पे-पर-व्यू बुक करने के लिए अपने स्थानीय केबल ऑपरेटर को फोन करना पड़ेगा। अब, फैन्स को हर एक इवेंट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता है, वह हर लाइव पीपीवी देखने के लिए एक मासिक मूल्य देकर WWE नेटवर्क पर साइन अप कर सकते हैं और 300+ पूर्व पीपीवी सहित 9,000 घंटे का ऑन-डिमांड कॉन्टेंट भी देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor