#2 1993 में बेहतर: यूथ मूवमेंट
25 साल पहले विंस मैकमैहन चाहते थे कि WWE में बड़े बदलाव आए जिसे उन्होंने यूथ मूवमेंट का नाम दिया जहां रेंडी सैवेज और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गजों की जगह ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स, डीजल और द अंडरटेकर जैसे युवा स्टार ले रहे थे। लेकिन अब जबकि WWE के पास NXT की वजह से टेलेंट की भरमार है , वह अपने बड़े शो के लिए अपने दिग्गजों पर भरोसा करते हैं। रैसलमैनिया में अपने दिग्गजों पर भरोसा जताने के अलावा इस बात का उत्तम उदाहरण सर्वाइवर सीरिज का मेन इवेंट है जहां चार पूर्व NXT चैंपियन सबसे पहले एलिमिनेट हो गए।
Edited by Staff Editor