WWE SmackDown में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी मूल के रैसलर अली के बारे में 5 बड़ी बातें

Enter caption

WWE में शामिल होने वाले पहले पाकिस्तानी मूल के रैसलर हैं अली

Mustafa Ali will face two top Indie stars very soon

मुस्तफा अली WWE में शामिल होने वाले पहले ऐसे रैसलर हैं, जो पाकिस्तानी मूल के हैं। मुस्तफा अली का जन्म 28 मार्च 1986 को अमेरिका में हुआ था। मुस्तफा अली के पिता पाकिस्तान के कराची शहर में रहते थे।

साल 2016 में WWE में क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में मुस्तफा अली ने डेब्यू किया था लेकिन वह इस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। हालांकि पहले राउंड में बाहर होने के बाद भी मुस्तफा अली अपनी रिंग स्किल्स का प्रभाव WWE अथॉरिटी के सामने छोड़ने में सफल रहे थे।

इसके 5 महीने बाद मुस्तफा अली को आधिकारिक रूप से WWE में साइन कर लिया गया और वह WWE में साइन किए जाने वाले पहले पाकिस्तानी मूल के रैसलर बने। अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत ही आज मुस्तफा अली मेन रोस्टर में ब्लू ब्रांड में डेब्यू कर चुके हैं।

Quick Links