WWE SmackDown में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी मूल के रैसलर अली के बारे में 5 बड़ी बातें

Enter caption

WWE के अलावा इंडिपेडेंट सर्किट में भी रैसलिंग कर चुके हैं अली

Enter caption

साल 2016 में WWE में साइन किए जाने से पहले मुस्तफा अली साल 2003 से लेकर 2016 तक इंडिपेडेंट सर्किट में रैसलिंग कर चुके हैं। इस दौरान वह कई रैसलिंग कंपनियों का हिस्सा रहे, जिसमें ड्रीमवेव रैसलिंग सबसे प्रमुख रही। यहं पर मुस्तफा अली ड्रीमवेव अल्टरनेटिव चैंपियन रह चुके हैं।

इसके अलावा मुस्तफा ऑल अमेरिकन रैसलिंग, फ्रीलांस रैसलिंग, गली लूचा लीब्रे, IWA मिड-साउथ, जर्सी ऑल प्रो रैसलिंग, नेशनल रैसलिंग अलायंस और प्रोविंग ग्राउंड प्रो का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इंडिपेडेंट सर्किट में इतने सालों तक रैसलिंग करन के बाद मुस्तफा अली का रैसलिंग को खासा अनुभव हो चुका है। उनकी बरसों से चली आ रही मेहनत अब सफल हो गई है जब वह WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं। निश्चित रूप से मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद मुस्तफा अली प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर सकते हैं।