WWE हैल इन ए सैल 16 सितंबर ( भारत में सोमवार 17 सितंबर) को देखी जाएगी। सभी मुकाबलों की तैयारी अच्छे से हो चुकी है। द न्यू डे अपने टाइटल की रक्षा रुसेव और एडन इंग्लिश के खिलाफ करेंगे, एलेक्सा ब्लिस एक री-मैच में राउजी का सामना करेंगी, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिन्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को एक बार फिर जीतने की कोशिश करेंगे। डेनियल ब्रायन और द मिज़ अपनी दुश्मनी को और अच्छा बनाएंगे, एजे स्टाइल्स और समोआ जो एक बार फिर एक दूसरे की हदों को पार करेंगे, बैकी अपनी पूर्व दोस्त का सामना करेंगी, जैफ हार्डी पहली बार सैल के अंदर लड़ेंगे और रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। अगर सभी मुकाबले अच्छे होते हैं तो WWE चीजों को फिर से बेहतर बना पाएगी। आइए जानते हैं ऐसी 5 ऐसी चीजें जिसे WWE फैंस अगले पीपीवी में देखना पसंद करेंगे।
#5 शार्लेट और बैकी लिंच डब्ल टर्न करेंगी
इस साल के समरस्लैम में बैकी लिंच ने अपनी दोस्त के खिलाफ अपना हील टर्न किया। लिंच शार्लेट को ज्यादा समय तक लाइमलाइट में नहीं देख सकती थीं। अब तक इन्होंने ने एक अच्छी हील रैसलर का काम किया है लेकिन फैंस अभी भी इनके साथ हैं। फैंस की तरफ से लिंच को चीयर और शार्लेट को नफरत मिल रही है। फैंस ने एक हील के बजाय एक एंटी हीरो के तौर पर देख रहे हैं। अब हैल इन ए सैल में एक डबल टर्न से चीजों को सही किया जा सकता है। अगर शार्लेट 1 महीने के अंदर अपनी चैंपियनशिप वापस हार जाती है तो इनके मोमेंटम पर काफी बुरा असर पड़ेगा। लेकिन अगर वह अपने आप को डिसक्वालीफाई कर अपने टाइटल का बचाव कर लेती हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
#4 द मिज़ टैप आउट करें
डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ की दुश्मनी रैसलमेनिया के मेन इवेंट करने के लायक है। फैंस को कोई दिक्कत नहीं होगी अगर यह दुश्मनी अगले साल अप्रैल तक चले जहां ब्रायन को अपना बदला मिल जाएगा। मरीस और ब्री रिंग में ज्यादा काम नहीं करती हैं और इसलिए दोनों रिंग में कम समय के लिए नजर आएंगी। इस मुकाबले के डेनियल ब्रायन द मिज़ को टैप आउट करा सकते हैं ताकि फैन्स के उत्साह बढ़ सके।
#3 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो 30 मिनट तक चले
एजे स्टाइल्स और समोआ जो दोनो WWE के अच्छे सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों ही रिंग के अंदर अच्छा काम करते हैं और दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है। हैल इन ए सैल में यह मुकाबला 30 मिनट तक चल सकता है और इससे डेव मेलट्ज़र का रेटिंग सिस्टम भी बढ़ सकता है।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस सैल के ऊपर से मैच की शुरुआत करे
ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपना हील टर्न करना पड़ा ताकि फैन्स रोमन रेंस को एक बेबी फेस के तौर पर देखे। हालांकि इस मुकाबले को इतनी अच्छी तरीके से बुक नहीं किया है। यह मुकाबला इन दोनों की दुश्मनी के बजाय शील्ड बनाम ब्रान स्ट्रोमैन और मैकइंटायर की दुश्मनी बन चुकी है। हालांकि, मैच को दिलचस्प बनाने के लिए WWE केज के ऊपर से दोनों रैसलर्स का मुकाबला शुरू कर सकती है।
#1 जैफ हार्डी सैल के ऊपर से छलांग लगाए
यह जैफ हार्डी का पहला मैच है जो कि स्टील केज के अंदर होने वाला है और यह केज के अंदर इनका आखिरी मुकाबला भी हो सकता है। इस मुकाबले में अगर हार्डी केज ऊपर से छलांग लगाकर अपने विरोधी पर हमला करते हैं तब फैंस काफी खुश होंगे। हार्डी एक ऐसे रैसलर हैं जो हमेशा से ही फ्लाइंग मूव्स करते आएं हैं और इस बार भी वह ऐसा ही कर सकते हैं। लेखक - अभिषेक कुंडू ; अनुवादक- आरती शर्मा