#4 द मिज़ टैप आउट करें
डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ की दुश्मनी रैसलमेनिया के मेन इवेंट करने के लायक है। फैंस को कोई दिक्कत नहीं होगी अगर यह दुश्मनी अगले साल अप्रैल तक चले जहां ब्रायन को अपना बदला मिल जाएगा। मरीस और ब्री रिंग में ज्यादा काम नहीं करती हैं और इसलिए दोनों रिंग में कम समय के लिए नजर आएंगी। इस मुकाबले के डेनियल ब्रायन द मिज़ को टैप आउट करा सकते हैं ताकि फैन्स के उत्साह बढ़ सके।
Edited by Staff Editor