सऊदी अरब में सुपर शोडाउन खत्म होने का बाद स्मैकडाउन का शानदार एपिसोड हुआ। नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने शो की शुरूआत की। रोमन रेंस ने उन्हें चुनौती दी। दोनों के बीच अब रेसलमेनिया में मुकाबला होगा। इसके अलावा जॉन सीना ने भी इस शो में वापसी की। फीन्ड के खिलाफ अब उनका मैच रेसलमेनिया में होगा। टैग टीम डिवीजन और विमेंस डिवीजन का भी शानदार काम यहां पर देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो जैसा फैंस चाहते थे इस शो में वैसा ही कुछ हुआ। पूरी तरह इस शो में रेसलमेनिया को बिल्ड किया गया। तो आइए जानते हैं इस शो में क्या-क्या चीजें सही हुई।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला
# रॉबर्ट रूड का हील वर्क
रॉबर्ट रूड़ और जिगलर इस समय टैग टीम का काम कर रहे हैं। इस हफ्ते न्यू डे के सदस्य कोफी के साथ रूड का सिंगल मैच हुआ। रिंग साइड पर जिगलर मौजूद रहे। रूड ने पूरी तरह इस मैच में अपना कंट्रोल बनाया था। कोफी ने भी अपनी पूरी ताकत यहां पर लगाई। बिग ई भी रिंगसाइड में मौजूद थे। रेफरी की आंखों में जिस प्रकार रूड ने धूल झोंकी उससे साबित होता है कि वो हील का काम अब अच्छे से कर रहे हैं। रूड का टैलेंट सभी को पता है। हालांकि उन्हें पुश नहीं दिया गया। लेकिन इस समय हील का किरदार वो काफी अच्छे से निभा रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।