4) सुपरस्टार शेकअप का भी है अपना कुछ औदा
सुपरस्टार शेकअप का वजूद ही रॉ और स्मैकडाउन के अलग होने वजह से है। WWE को सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए उन सुपरस्टार्स की संख्या कम करनी होगी, जो रॉ और स्मैकडाउन दोनों में मौजूद रहते हैं।
जैसे WWE विमेंस टैग टीम टाइटल का भविष्य अभी के लिए सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि एक ही चैंपियनशिप के लिए दोनों रोस्टर की विमेन रैसलर्स का बार-बार ब्रांड स्विच करना सुपरस्टार शेकअप के साथ नाइंसाफी होगी।
ब्रांड स्पिल्ट का भी कुछ मतलब है और विंस मैकमैहन को इसी को ध्यान एमिन रखते हुए नई रणनीतियां अपनानी होंगी।
यह भी पढ़ें: 8 बड़े NXT सुपरस्टार्स जो सुपरस्टार शेकअप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर सकते हैं
3) दर्शकों के प्रति रहना होगा निष्ठावान
विंस मैकमैहन को काफी अनुभव है कि दर्शकों को WWE से कैसे बांधे रखना है। लेकिन पिछले कुछ महीनों को याद करें तो, रॉ और स्मैकडाउन की व्यूअरशिप धड़ाम से नीचे आ गिरि थीं।
WWE को ऐसी गलतियों से बचना होगा कि किसी शो के दौरान चैंपियन ही नजर ना आए। जैसा कि ब्रॉक लैसनर किया करते थे। लोग चैंपियन सुपरस्टार्स को देखने ही अरीना में दाखिल होते हैं।
परन्तु अब भी यदि क्रिएटिव टीम ऐसी ही रणनीतियों पर काम करती है। तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए जिस तरह रैसलर AEW का रुख कर रहे हैं, दर्शकों के पास भी रैसलिंग इवेंट्स देखने के काफी विकल्प मौजूद हैं।