1) बिना चैंपियनशिप के नहीं रहना चाहिए कोई शो
इस हफ्ते रॉ में देखने को मिला था कि WWE दोनों मुख्य टाइटल्स को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है। इसीलिए आने वाले समय में किसी एक शो को बिना किसी मुख्य चैंपियनशिप के भी रहना पड़ सकता है।
सच कहें तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है कि एक शो बिना मेन टाइटल के ही चलता रहेगा। सोचने पर ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कितनी ख़राब रणनीति साबित हो सकती है। वैसे लैसनर भी तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ शोषण ही कर रहे थे।
हम आशा करते हैं कि ऐसा ना हो कि कोई एक ब्रांड बिना चैंपियनशिप के ही रह जाए। यदि हो भी तो बहुत कम समय के लिए हो। अगले एक या दो सप्ताह में यह भी साफ हो जाएगा कि सैथ रॉलिंस और कोफ़ी किंग्सटन को चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करने वाला है या फिर ये दोनों एक दूसरे को चैलेंज करने वाले हैं।
Edited by Ankit