इस महीने WWE सऊदी अरब में द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को होस्ट करेगी। अब सवाल यह है की WWE फैंस के लिए इसे यादगार कैसे बनाती है। वह भी ऐसी क्राउड के सामने जो अमेरिका की क्राउड से काफी अलग है। यह WWE के लिए एक अच्छा मौका है, ऐसी चीजें करने का जिन्हें वह आसानी से नहीं कर पाते। आइए जानें पांच ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें WWE को इस पे-पर-व्यू में जरूर करनी चाहिए।
#5 डेनियल ब्रायन को हराकर रॉयल रम्बल जीतें शिंस्के नाकामुरा
यह अफवाहें आ रही हैं कि WWE डेनियल ब्रायन को 50-मैन रॉयल रंबल मैच जिताना चाहती है। हालांकि, यह वहां की क्राउड के लिए एक अच्छा पल होगा लेकिन ऐसा हो सकता है कि WWE लोगों की उम्मीदों को तोड़ने के लिए इस मैच में नाकामुरा की जीत दर्ज कराए। हमें यह नहीं पता कि WWE ऐसा करना चाहती भी है या नहीं। WWE रैसलमेनिया में नाकामुरा को चैंपियन बनाकर भी इनका मैच ब्रायन के साथ बुक करवा सकती थी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इन दोनों का मैच हमें एक दिन जरूर देखने को मिलेगा।
#4 फिन बैलर जीतें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
WWE में हमें पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के बीच काफी सारे मैच देखने को मिले हैं और यह सब समर तक चलता रहेगा। ना केवल रॉलिंस और बैलर लगातार बढ़िया मैच दे रहे हैं बल्कि इससे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है। इसलिए क्यों ना बैलर को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर इन दोनों के बीच और भी मैच बनाया जाए।
#3 ट्रिपल एच के हाथों जॉन सीना की हार
यह बात अब किसी से नहीं छुपी है कि जॉन सीना ने द अंडरटेकर से हारने के बाद काफी मोमेंटम खो दिया है, लेकिन अब वह किस तरह रेस्पॉन्स देंगे? काफी सारे फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि जॉन सीना ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच को हरा देंगे। हालांकि अगर इस मैच में सीना की हार होती है तो यह उनके लिए अच्छा होगा। इससे सीना कुछ समय के लिए टेलीविजन से दूर भी रह पाएंगे और अपनी वापसी एक हील के तौर पर कर वो दोबारा वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ सकते हैं।
#2 अंडरटेकर के हाथों क्रिस जैरिको की हार
यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है कि द अंडरटेकर जैरिको को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में कुछ ही मिनटों में हरा दें। WWE यूनिवर्स भी अंडरटेकर को दोबारा जीतते हुए देखना चाहेगी और वो भी एक कास्केट मैच में। अगर WWE द अंडरटेकर को रैसलमेनिया या सर्वाइवर सीरीज के अलावा कहीं भी रिटायर नहीं करने वाली तो इसका मतलब यह है कि ये उनका आखिरी मैच नहीं होगा।
#1 ब्रॉक लैसनर को हराकर हील बनें रोमन रेंस
रोमन रेंस एक बेबीफेस के तौर पर ज्यादा सफल साबित नहीं हुए और WWE यूनिवर्स की तरफ से भी उन्हें मिला-जुला रेस्पॉन्स मिला। यह बदल सकता है, अगर WWE रोमन रेंस का हील टर्न कराएं लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि WWE ऐसा करना चाहती है या नहीं। उनके हील टर्न से रोमन रेंस के लिए लैसनर को हराना काफी आसान हो जाएगा और हो सकता है कि इसके लिए रोमन रेंस को क्राउड से शानदार रेस्पॉन्स मिले। लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा