ग्रेटेस्ड रॉयल रम्बल में अपने इन फैसलों से सभी को चौंका सकती है WWE.
Advertisement
#4 फिन बैलर जीतें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
WWE में हमें पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के बीच काफी सारे मैच देखने को मिले हैं और यह सब समर तक चलता रहेगा। ना केवल रॉलिंस और बैलर लगातार बढ़िया मैच दे रहे हैं बल्कि इससे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की वैल्यू भी बढ़ती जा रही है।
इसलिए क्यों ना बैलर को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर इन दोनों के बीच और भी मैच बनाया जाए।