#3 रोंडा राउजी के टाइटल हारने का कारण बनें स्टेफनी मैकमैहन
Ad
अबतक जिस तरह से स्टेफनी इस मैच में इन्वॉल्व रही हैं, उससे ये लगता है कि वो किसी तरह से रोंडा को ये टाइटल इस शो पर जीतने नहीं देंगी। वैसे भी राउजी को इतनी जल्दी टाइटल देना एक अच्छे विमेंस डिवीज़न के साथ नाइंसाफी होगी। क्या हो अगर स्टेफनी के दखल से हमें रोंडा बनाम स्टेफनी पार्ट-2 देखने मिले, और अगर इसमें टाइटल जोड़ दें तो कैसा रहेगा?
Edited by Staff Editor