WWE का प्रोडक्ट एक अलग ही दौर से गुज़र रहा है। उनका काम या तो बेहद अच्छा हो जाता है या एकदम बुरा। इस समय वो बुरा ही है, और अगर WWE इसपर थोड़ा सा ध्यान देगी तो वो इसमें कुछ अच्छा कर सकती है। WWE और उसके फैंस कुछ अच्छा डिज़र्व करते हैं। कोई भी नहीं चाहेगा कि बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस 3 हफ्तों से रिवाइवल से लड़ें, और वो भी तब जबकि आपके पास इतना बड़ा लाइनअप है। आज हम आपको बताते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो कम्पनी को करनी चाहिए:
5 ब्रे वायट को एक नई फैमिली मिल जाए
बी टीम इस समय काफी पसंद की जा रही है और आनेवाले समय में उसका हाल भी कहीं डिलिटर ऑफ वर्ल्ड्स जैसा ना हो जाए। मैट और ब्रे की टीम ने भले ही शुरुआत में इम्प्रेस किया हो, लेकिन अब ये ज़रूरी है कि मैट हार्डी और ब्रे वायट को अलग कर दिया जाए। उसके बाद ब्रे और उनके असली भाई बो डैलास को एक टीम बना दिया जाए जिसमें एक्सल का जुड़ना एक अच्छा कदम होगा।
4 कुछ रैसलर्स को बाहर करना
एक समय आर ट्रुथ सरीखे रैसलर ने कम्पनी को काफी लाभ पहुँचाया है लेकिन वो आजकल एकदम गायब हैं। कुछ यही हाल गोल्डस्ट का भी है और सिन कारा तथा एस्सेंशन का भी। इसकी वजह से ये समझना ज़रूरी है कि अब उनके लिए कम्पनी में ज़्यादा कुछ नहीं है। इससे अच्छा होगा कि अगर कोड़ी रोड्स की तरह ये रैसलर्स भी इंडिपेंडेंट सर्किट का रुख करें। इस समय कोड़ी काफी प्रसिद्ध हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में वो शोज को महज अपने नाम से बेच पा रहे हैं। ये रैसलर्स भी ऐसा ही काम करना चाहेंगे और इसके लिए कम्पनी से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना पड़ेगा। कम रैसलर्स कि वजह से कम्पनी बाकी रैसलर्स पर ध्यान दे सकेगी।
3 कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर के पद से हटा दो
कर्ट एंगल एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें काफी नाम प्राप्त है लेकिन इस समय के उनके बैकस्टेज सैगमेंट्स या रिंग में किए गए प्रोमोज इतने बेकार हैं कि अब वक्त आ गया है उन्हें उनकी ऑथिरिटी फिगर वाली इमेज और जनरल मैनेजर वाली कहानी से हटा दिया जाए। अगर वो अंडरटेकर की तरह पार्ट टाइम वाला शेड्यूल रखें और रैसलमेनिया या फिर बीच बीच में एक मैच के लिए आ जाएं तो कोई बुरी बात नहीं।
2 ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप ले ली जाए
ब्रॉक ने हर वो चीज़ पाई है जो WWE के पास है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो कभी दिखे ही नहीं। उनका काम काफी अच्छा रहता है और ये हमने उनके मैच में देखा है लेकिन अगर चैंपियन कभी आएगा ही नहीं तो उससे ना सिर्फ WWE बल्कि फैंस को भी निराशा होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता हैं और वो कभी भी ब्रीफकेस कैश कर खुद यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि लैसनर से ये टाइटल ले लिया जाए।
1 रोमन रेंस का नया रूप
रोमन रेंस के साथी डीन और सैथ ने अपने 4 साल पहले वाले शील्ड लुक और थीम को बदल दिया है जबकि रोमन का आज भी वही लुक है। इस समय उनके आलोचक भी उनपर विश्वास करने लगे हैं, लेकिन अगर एक रॉ के एपिसोड में आप इन्हें 3 मैचेज़ में लड़ाएंगे तो इससे उनकी लुक में बदलाव में समय लगेगा। अब ज़रूरी है कि WWE इनके लुक में बदलाव करे जैसा क्रिस जैरिको ने किया था, ताकि कुछ अच्छा देखने को मिले।