4 कुछ रैसलर्स को बाहर करना
एक समय आर ट्रुथ सरीखे रैसलर ने कम्पनी को काफी लाभ पहुँचाया है लेकिन वो आजकल एकदम गायब हैं। कुछ यही हाल गोल्डस्ट का भी है और सिन कारा तथा एस्सेंशन का भी। इसकी वजह से ये समझना ज़रूरी है कि अब उनके लिए कम्पनी में ज़्यादा कुछ नहीं है। इससे अच्छा होगा कि अगर कोड़ी रोड्स की तरह ये रैसलर्स भी इंडिपेंडेंट सर्किट का रुख करें। इस समय कोड़ी काफी प्रसिद्ध हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में वो शोज को महज अपने नाम से बेच पा रहे हैं। ये रैसलर्स भी ऐसा ही काम करना चाहेंगे और इसके लिए कम्पनी से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना पड़ेगा। कम रैसलर्स कि वजह से कम्पनी बाकी रैसलर्स पर ध्यान दे सकेगी।
Edited by Staff Editor