2 ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप ले ली जाए
ब्रॉक ने हर वो चीज़ पाई है जो WWE के पास है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो कभी दिखे ही नहीं। उनका काम काफी अच्छा रहता है और ये हमने उनके मैच में देखा है लेकिन अगर चैंपियन कभी आएगा ही नहीं तो उससे ना सिर्फ WWE बल्कि फैंस को भी निराशा होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता हैं और वो कभी भी ब्रीफकेस कैश कर खुद यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि लैसनर से ये टाइटल ले लिया जाए।
Edited by Staff Editor