1 रोमन रेंस का नया रूप
रोमन रेंस के साथी डीन और सैथ ने अपने 4 साल पहले वाले शील्ड लुक और थीम को बदल दिया है जबकि रोमन का आज भी वही लुक है। इस समय उनके आलोचक भी उनपर विश्वास करने लगे हैं, लेकिन अगर एक रॉ के एपिसोड में आप इन्हें 3 मैचेज़ में लड़ाएंगे तो इससे उनकी लुक में बदलाव में समय लगेगा। अब ज़रूरी है कि WWE इनके लुक में बदलाव करे जैसा क्रिस जैरिको ने किया था, ताकि कुछ अच्छा देखने को मिले।
Edited by Staff Editor