# लाइव मैचों की संख्या को बढ़ाया जाएं
बड़े से बड़े सुपरस्टार के लिए बिना क्राउड के रिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। WWE को सुपरस्टार्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस स्थिति से बचने के लिए इस हफ्ते रॉ में केवल 1 लाइव मैच हुआ जो अच्छा आयडिया तो बिल्कुल नहीं था।
आपको याद दिला दें कि पहले भी WWE में खाली एरीना में मैच होते आए हैं इसलिए रेसलर्स को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए मैचों में दिलचस्प शर्तें जोड़ी जानी चाहिए और लाइव मैचों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 के बाद ब्रांड बदल सकते हैं
# प्रोमो सैगमेंट्स को इसी तरह जारी रखना चाहिए
इन दिनों WWE के पास लाइव ऑडियंस नहीं है जो अक्सर चीयर और बू से अपने वश में कर लेती है। इससे लाभ ये हो रहा है कि सुपरस्टार्स प्रोमो सैगमेंट्स को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
चाहे हम रॉ में ऐज के प्रोमो की बात करें या फिर माइकल कोल द्वारा लिए गए रोमन रेंस के इंटरव्यू की। खाली एरीना में प्रोमो सैगमेंट्स पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं और WWE को इन्हें फिलहाल जारी रखना चाहिए।