#4.करना चाहिए- बिना किसी टीम के काम करना
बैलर के हील टर्न ने कई नए बुकिंग्स की संभावनाओं को जन्म दिया है। लेकिन इस वक़्त कंपनी को फिन बैलर को किसी टीम में शामिल करने से बचना चाहिए। ऐसा करने पर उनका कैरेक्टर काफी कमजोर लगेगा। अब जबकि वह एक हील हैं, वह फैंस को यकीन दिला सकते हैं कि वह अपने दम पर किसी भी सुपरस्टार को हरा सकते हैं।
अगर किसी टीम में शामिल होने के लिए उन्हें मजबूर किया जाता है उनका कैरेक्टर कमजोर लगेगा। इसलिए एक हील सुपरस्टार के रूप में उन्हें तब तक अकेले ही काम करने देना चाहिए जब तक कोई सुपरस्टार आश्चर्यजनक रूप से आकर उनकी टीम में शामिल न हो जाए।
#4.नहीं करना चाहिए- कमजोर बुकिंग
हालांकि, बैलर एक हील हैं फिर भी वह प्रमोशन के सबसे बेहतरीन प्रतियोगियों में से एक हैं। अगर वह बार-बार बेबीफेस को हराने में नाकामयाब रहेंगे तो उनके हील टर्न का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसके बजाए उन्हें टॉप NXT सुपरस्टार्स के साथ लंबे फ्यूड में बुक करना चाहिए जहां वह भी मैच जीतने के दावेदार हो।
वह मैच जीतने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन WWE को यह पक्का करना चाहिए कि इस दौरान बैलर स्मार्ट लगे न कि कमजोर।