5 चीजे़ें जो WWE को फिन बैलर के हील टर्न के साथ करनी चाहिए और 5 चीजे़ं जो नहीं करनी चाहिए 

डीमन किंग
डीमन किंग

#2. जरुर करना चाहिए- डीमन किंग की वापसी

डीमन किंग
डीमन किंग

फिन बैलर 'डीमन किंग' को WWE इतिहास के सबसे महानतम कैरेक्टर्स में से एक बनने की शमता है। फिन काफी वक्त से अपने इस रूप का इस्तेमाल नहीं किया है और यह सही भी है कि इस कैरेक्टर को सामने लाए जाने के लिए सही वक्त का इंतजार किया जा रहा है।

अब जबकि बैलर एक हील हैं तो वह आने वाले समय में टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हार सकते हैं।ऐसा भी समय आएगा जब लगातार कई हार के बाद बैलर कमजोर लगने लगेंगे और यही सही मौका होगा डीमन किंग को दर्शकों को सामने लाने का। अब जबकि डीमन किंग को हराना लगभग नामुमकिन है, यह देखना काफी रोचक होगा कि NXT सुपरस्टार्स डीमन किंग का सामना कैसे करते हैं।

#2.नहीं करना चाहिए- उनके माइक स्किल्स को कम आंकना

फिन बैलर
फिन बैलर

काफी कम लोगों को फिन बैलर के माइक स्किल्स के बारे में जानते हैं, लेकिन अगर प्रो रेसलिंग के इतिहास में देखा जाए तो ऐसा भी समय था बुलेट क्लब मेंबर के रूप में बैलर काफी शानदार प्रोमो दिया करते थे।

अगर हील टर्न के बाद भी NXT उन्हें मन-मुताबिक प्रोमो करने की छूट नहीं देती तो यह काफी बड़ी गलती होगी। NXT द्वारा बैलर को और भी प्रोमो कट करने देना चाहिए भले ही वह छोटे क्यों न हो। बैलर जरुर इस मौके का फायदा उठाकर दर्शकों को याद दिला सकते हैं कि कैसे दर्शकों ने उनके माइक स्किल्स को कम आंका था।