इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड में सेड्रिक एलेक्जेंडर अपने साथियों को धोखा देकर द हर्ट बिजनेस से जा जुड़े थे। इसका स्पष्ट मतलब ये है कि एलेक्जेंडर अब हील सुपरस्टार बन चुके हैं और भविष्य में उनके कैरेक्टर में काफी बदलाव देखा जा सकता है।अभी तक जो भी सुपरस्टार द हर्ट बिजनेस का मेंबर बना है, उसे सफलता ही हाथ लगी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपको बताने वाले हैं जो WWE को भविष्य में द हर्ट बिजनेस के साथ जरूर करनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स कंपनी के नियमों से खुश नहीं थेWWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतनी चाहिएThere's the Cedric Alexander heel turn on Ricochet and Crews as he has joined the Hurt Business trio of MVP, Bobby Lashley and Shelton Benjamin. Alexander cost his team the match. Fresh start for Cedric as the Hurt Business becomes stronger as well. #WWERaw— John Canton (@johnreport) September 8, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स पिछले काफी समय से WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और इस हफ्ते रॉ में वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस (सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा) के समक्ष आए थे। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को एक ही टाइटल का रूप देने वाली है या नहीं।लेकिन आपको याद दिला दें कि रेड ब्रांड में द हर्ट बिजनेस काफी सफल साबित हुई है और उन्हें कंपनी के सभी टाइटल्स को अपना निशाना बनाना चाहिए।बॉबी लैश्ले मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, वहीं अगर शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को टैग टीम चैंपियन बनाया जाता है तो इस टीम की कंपनी में अहमियत और भी बढ़ जाएगी।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स और उनका चौंकाने वाला बीयर्ड लुककिसी महिला रेसलर को अपनी टीम से जोड़ना चाहिएIf The Hurt Business recruited a female member, @MiaYim needs to be THE ONE! It would be more than fitting considering that she is indeed the #HBIC pic.twitter.com/8v4zdKpCm2— Tom (@selfsuccess01) August 4, 2020पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने द हर्ट बिजनेस से किसी महिला सुपरस्टार के जुड़ने के संकेत दिए थे। हम पहले भी कह चुके हैं कि सफलता हासिल करने के लिए उन्हें सभी चैंपियनशिप बेल्ट्स को निशाना बनाना चाहिए, तो विमेंस डिविजन इससे दूर क्यों रहे।उदाहरण के तौर पर सोन्या डेविल फिलहाल ब्रेक पर चली गई हैं और उनकी अलग कैरेक्टर में वापसी हो सकती है। डेविल के अलावा नेओमी और बियांका ब्लेयर जैसी सुपरस्टार्स को भी हील टर्न लेने से काफी फायदा पहुंच सकता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान अपना आपा खोया