#1 रोमन रेंस को मेन इवेंट में डालना
Ad
पिछले कुछ समय से रोमन रेंस को लगातार मेन इवेंट्स में डाला जा रहा है। रैसलमेनिया और बैकलैश दोनों में, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के साथ रोमन रेंस को मेन इवेंट में डाला गया था। बैकलैश में फैंस ने इन दोनों के दौरान "रुसेव डे", "डिलीट" और "डिस इज बोरिंग" की चैंट्स लगाई थी। अगर रोमन रेंस के किरदार को और अच्छा बनाया जाए तो उन्हें फैंस पसंद करने लगेंगे और उन्हें फिर मेन इवेंट्स में डाला जा सकता है। लेखक- डैन बैच अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor