#2 बड़े नामों का टैग टीम्स में सही इस्तेमाल
डीन एम्ब्रोज़, शेमस सरीखे रैसलर्स टैग टीम के साथ साथ एकल प्रतियोगिता में भी धमाल करते लेकिन कंपनी ने उनका सही उपयोग नहीं किया। यहां ये जानना ज़रूरी है कि हार्डी ब्रदर्स, शील्ड, द बार जैसी टीम्स ने एक तरफ जहां रॉ को उत्साह जनक बनाए रखा। वहीं न्यू डे और उसोज ने स्मैकडाउन को अपने फ़्यूड से सजाया। वैसे अब जब सैनिटी और रिवाइवल कभी भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं तो इसका मतलब अब समय है जब WWE इस मोमेंटम को आगे ले जाए और उन बड़े नामों का सही इस्तेमाल 2018 में भी हो सके।
Edited by Staff Editor