#3 रोमन रेंस का दबदबा खत्म हो
विंस मैकमैहन रोमन रेंस को WWE का चेहरा बनाना चाहते हैं लेकिन बदलते वक्त के साथ फैंस ने उनके नाम पर असहमति जता दी है। उनमें अद्भुत क्षमता है और वो रिंग तथा माइक पर भी अच्छे हैं लेकिन उनसे ज़्यादा अच्छे और टैलेंटेड सुपरस्टार्स भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसे कि समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमन, फिन बैलर और कई अन्य। अगर विंस रेंस की जगह इन बाकी रैसलर्स को एक अच्छा मौका दें और उन्हें भी पुश मिले तो ये धमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही हमें 2018 भी अच्छा दिखेगा, अगर रेंस की जगह किसी और को तरजीह दी जाए।
Edited by Staff Editor