#4 अच्छे रैसलर्स का बेजा इस्तेमाल ना हो
अगर आप पार्ट टाइमर और औसत दर्जे के रैसलर्स के आगे अद्भुत क्षमता वाले रैसलर्स को मौका नहीं देंगे तो ये कम्पनी का नुकसान है। WWE में टैलेंट की इस समय भरमार है लेकिन उन्होंने इसे बांध रखा है जिसकी वजह से रुसेव, ब्रे वायट, शिंशुके नाकामुरा सरीखे रैसलर्स जिंदर महल और केन के सामने पस्त हो रहे हैं जो कि एक अच्छी बात नहीं है। अगर इन्हें एक अच्छा मौका मिले, और वो कहानियाँ भी अच्छी हो तो ये रैसलर्स एक धमाल मचा सकते हैं, और 2018 को इसका ही इंतज़ार रहेगा।
Edited by Staff Editor