WWE में ब्रांड स्पिल्ट का होना कोई राज़ नहीं हैं। जुलाई में स्मैकडाउन का लाइव आना तय है और मैकमैहन का ड्राफ्ट सिस्टम लाना तय हैं। जिसमे पहले की तरह कोई भी सुपरस्टार किसी भी एक ही इवेंट मे लड़ेगा या तो रॉ में स्मैकडाउन में। इससे WWE और सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। खासकर स्टोरी राइटर्स के लिए जो रॉ और स्मैकडाउन के लिए लंबी टाइमलाइन सेट कर सकते हैं। WWE किसी भी पे पर व्यू के अगले दिन रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स को एक ड्राफ्ट के हिसाब से लड़वाए या अलग अलग सेगमेंट में।
Edited by Staff Editor