ट्रिपल एच रैस्लमेनिया में रेंस से मिली हार के बाद नज़र नहीं आए हैं। द गेम और शेन मैक्कमहन के बीच टकराव की उम्मीद हैं। इनका वापिस आना तय है। पावर की जंग जारी रहने की उम्मीद है और यह भी कयास लगाए जा रहे है कि इनका सामना समरस्लैम में शेन मैक्कमहन से होगा। हंटर सैथ के साथ भी जोड़ी बना सकते हैं। यह सब तो इनके वापिस आने पर ही पता चलेगा। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor