WWE रॉ (Raw) में इस बार काफी एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि ये फास्टलेन (Fastlane) से पहले का आखिरी Raw एपिसोड था। हर हफ्ते बेकार सा जा रहा शो इस हफ्ते काफी अच्छा था और फैंस को शो के दौरान रेसलर्स के अलग रूप देखने को मिले जो काफी चौंकाने वाले थे। इनमें से कुछ की वापसी ने भी फैंस को हैरान किया।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के किरदार में 3:16 का महत्व और रेसलिंग में इसका प्रभावअसुका ने वापसी करते हुए शायना बैजलर पर अटैक किया और इस दौरान वो काफी अग्रेसिव दिखीं। वहीं द मिज़ ने बनी पर अटैक कर दिया और WWE ने बिना कोई वक्त गवाएं WrestleMania के मेन इवेंट की घोषणा कर दी। आइए आपको बताते हैं कि WWE ने इस हफ्ते के Raw शो में क्या अच्छा किया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 WWE Raw में WrestleMania का मेन इवेंट घोषित किया गयाLooks like the #WWEChampion can't wait until #WrestleMania!#WWERaw pic.twitter.com/YBci4ldaVS— WWE (@WWE) March 16, 2021बॉबी लैश्ले ने Raw की शुरुआत में ही इस बात की घोषणा कर दी कि ड्रू मैकइंटायर उन्हें WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इसके बाद तो रिंग में अटैक और लड़ाइयों की शुरुआत हो गई। बॉबी ने ड्रू पर अटैक कर दिया जबकि द मिज़ ने भी मौके का फायदा उठाकर अटैक कर दिया।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैइसके कुछ वक्त बाद ही ड्रू और मिज़ के बीच में एक मैच हुआ जिसमें जॉन मॉरिसन ने मिज़ की मदद करने की कोशिश जरूर की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। ड्रू ने क्लेमोर किक हिट करके मिज़ को चित कर दिया लेकिन उन्होंने इसकी मदद से पिन प्राप्त करने की कोशिश नहीं की। जीत के लिए ड्रू ने बॉबी के फुल नेल्सन मूव का इस्तेमाल किया और मैच को अपने नाम किया। ये मैच शो की अच्छी शुरुआत के लिए काफी महत्वपूर्ण था।PUNISHMENT for @mikethemiz courtesy of @DMcIntyreWWE!#WWERaw pic.twitter.com/Mxhl5Z8RlT— WWE (@WWE) March 16, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।