#4 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी
WWE के एलिमिनेशन चैम्बर पर रोंडा अपना WWE के साथ करार साइन करेंगी और रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए ये काफी महत्वपूर्ण है। इस फिउड की नींव रैसलमेनिया 31 पर रखी गयी थी जब रोंडा ने ट्रिपल एच और स्टेफ़नी पर हमला किया। इस समय रोंडा के करियर के लिए वन ऑन वन मैच सही विकल्प नहीं होता। मिक्स्ड टैग टीम मैच में रोंडा अपने काबिलियत को निखार सकती है।
कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच फिउड की राह काफी पहले से निर्माण की जा रही है। चैम्बर पर WWE स्टेफ़नी और रोंडा के बीच तनाव दिखा सकती है। उनके झगड़े के बीच स्टेफ़नी, कर्ट एंगल पर भड़क सकती है जिसपर रोंडा एंगल के साथ खड़ी हो जाएंगी।
Edited by Staff Editor