#3 महिलाओं के एलिमिनेशन चैम्बर में बेली की जीत
बेली को एलिमिनेशन चैम्बर इसलिए जीतना चाहिए क्योंकि उनके जीत की संभावना बेहद कम है और उनका विकल्प सबसे अच्छा है। एलेक्सा बनाम नाया जैक्स के ख़िताबी मैच से अच्छा ये मैच होगा। बेली की जीत केवल एक शुरुआत होगी। ज़रा सोचिए बेली और साशा बैंक्स मैच की शुरुआत करेंगे और फिर एबसोल्यूशन से बचते हुए अंत मे बेली, साशा बैंक्स और ब्लिस बचेंगे।
एक समय पर साशा बैंक्स और बेली साथ में काम कर रहे होंगे तो दूसरे ही पल बेली, बैंक्स को रोल कर के एलिमिनेट कर देंगी। जिसके तुरंत बाद वो ब्लिस पर हमला कर उन्हें हरा देंगी और ख़िताब अपने नाम कर लेंगी।
Edited by Staff Editor