#2 साशा बैंक्स का हील टर्न
साशा बैंक्स के हील टर्न के लिए काफी लम्बे समय से इंतज़ार किया गया है। इसे करने के लिए चैम्बर से अच्छा कोई दूसरा मंच नहीं हो सकता। बेली और साशा बैंक्स के बीच इस टर्न के बाद फिउड की शुरुआत हो सकती है। मुख्य रोस्टर में ये फिउड देखने लायक होगी।
नाया बनाम एलेक्सा का विकल्प भी इससे अच्छा नहीं होगा। ये मैच साफ तौर पर हील बनाम फेस मैच है। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री है जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। ये मैच 20 मिनट तक रैसलमेनिया पर चल जाए तो शो पर चार चांद लगा सकता है।
Edited by Staff Editor