5 फैसले जो WWE को Elimination Chamber पर लेने चाहिए

#1 एलिमिनेशन चैम्बर पर फिन बैलर की जीत

रोमन रेंस और जॉन सीना की तुलना में यहां पर फिन बैलर को जीत की सख्त जरूरत है। रैसलमेनिया पर रोमन रेंस को लेकर WWE की योजना के बारे में सब जानते हैं। लेकिन फिन बैलर भी उस विकल्प का एक भाग बन सकते हैं।

फिन बैलर की लोकप्रियता पर सवाल खड़े करना का कोई मतलब नहीं है क्योंकि दर्शकों के बीच वो खासे लोकप्रिय हैं। कोई नया रास्ता निकालकर WWE को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में फिन बैलर को शामिल करना चाहिए। बैलर को ये मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि दर्शक इसकी मांग कर रहे हैं।

लेखक: रायन मस्ट्रोम जूनियर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now