#4 हाउस शोज पर बड़े और खास लम्हें न हो
Ad
WWE के लिए हाउस शो बड़े महत्वपूर्ण और लाभदायक होते हैं। लेकिन दर्शकों की भीड़ बढ़ाने के लिए वो कई बड़े लम्हें और घटना हाउस शो पर दिखा देते हैं जिसे टेलीविज़न पर देखने वाले दर्शक नहीं देख पाते।
इसका उदाहरण है एजे स्टाइल्स द्वारा, केविन ओवंस को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना। वहीं शॉन माइकल्स के गेस्ट रेफरी के रूप में एडम कोल बनाम ड्रयू मैकइंटायर का मैच भी हाउस शो था।
कई दर्शक हैं जो इन खास लम्हों को मिस कर देते हैं। अगर ये हाउस शो टीवी पर आने लगे तो शायद देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
Edited by Staff Editor