#5 ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रहना
Ad
यहां पर हम लैसनर के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते ना ही हम उनके विरोधी हैं। लेकिन अब एक नए चैंपियन को ख़िताब हासिल करने का समय आ गया है। पिछले रैसलमेनिया में लैसनर ने ख़िताब जीता था और पिछले आठ महीनों में तीन बार उसे बचा चुकें हैं।
लैसनर जैसे चैंपियन से ख़िताब का महत्व बढ़ता है लेकिन वहीं लैसनर सीमित काम करते हैं जिसके चलते वो ज्यादा समय ख़िताब बचाते दिखाई नहीं देते। इतने बड़े ख़िताब के लिए ये अच्छी बात नहीं है।
किसी अन्य रैसलर को रैसलमेनिया 34 के समय लैसनर को हराकर उनसे उनका ख़िताब जीतना चाहिए। लैसनर की जगह हर हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर काम करने वाले स्टार के हाथों में यूनिवर्सल चैंपियन अच्छी लगेगी। ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज स्टार को किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं।
लेखक: ब्रायन असमुस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor