5 चीजें जो WWE स्मैकडाउन को ठीक करनी होगी

स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर और शो को लेकर काफी सारी अच्छी चीजें हैं। स्मैकडाउन में ऑर्टन, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज स्टार्स के अलावा अपोलो क्रूज और बैरन कॉर्बिन जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद काफी सारे चीजें हैं, जिनको ठीक किया जाना है। शेन मैकमैहन औऱ डैनियल ब्रायन को शो को बेहतर बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडेगी। आइए नजर डालते हैं उन चीजों पर जो स्मैकडाउन को ठीक करनी पडेगी। # रैसलर्स दाव किस पर लगाएं ? thik 1 स्मैकडाउन में डीवाज़ डिवीजन में काफी अच्छे रैसलर्स हैं, जिनमें बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस और नटाल्या शामिल हैं। इसके अलावा हाइप ब्रदर्स, वॉडविलंस, उसोज़ जैसी अच्छी टैग टीमें हैं। लोग सोचेंगे कि आखिर फिर दिक्कत कहां है ? इन डिवीज़न में कुछ भी दाव पर नहीं लगा है। ऐसा माना जा सकता है कि WWE के अधिकारी इसे चेंज करना चाहेंगे। लेकिन अभी टैग टीम औऱ विमेंस टाइटल रॉ के पास है, ऐसे में स्मैकडाउन के पास ये बैल्ट्स नहीं है। # गहराई की कमी thik 2 भले ही स्मैकडाउन रोस्टर में काफी सारे रैसलर्स हों, लेकिन फिर भी ड्राफ्ट के दौरान रॉ के 3 के बदले स्मैकडाउन को 2 स्टार्स मिले। स्मैकडाउन रोस्टर में क्वालिटी स्टार्स की कमी है। पिछले हफ्ते हुए 14 मैन बैटल रॉयल में काफी सारी टैग टीमों को शामिल किया गया। विमेंस डिवीजन में से रॉ के पास महिला रैसलर हैं, जो टाइटल जीत चुकी हैं। उनके पास द क्लब, एंजो-कैस और न्यू डे के रूप में टैग टीमें है। शैल्टन, राइनो के आने से स्मैकडाउन को फायदा होगा, लेकिन उन्हें और क्वालिटी रैसलरों की जरुरत है। # क्वालिटी कमेंटेटर्स की कमी thik 3 मॉरो रैनेलो दोनों ही शोज़ में सबसे अच्छे कमेंटेटर हैं औऱ वो स्मैकडाउन में हैं। स्मैकडाउन की कमेंट्री टाइम को काफी ज्यादा सुधार लाने की जरुरत है। इससे शो पर अच्छा असर होगा। डेविड ओटुंगा की कमेंट्री में अभी वो दम नजर नहीं आता, क्योंकि अभी वो इस काम में नए हैं। जेबीएल ने पिछले हफ्ते के एपिसोड में कमेंट्री के दौरान कलिस्टो की जगह सिनकारा का नाम ले लिया था, जबकि सिनकारा स्मैकडाउन शो का हिस्सा ही नहीं है। ऐसी गलतिया माफी के लायक नहीं होती। # अकेले कलिस्टो thik 4 अगर शो स्क्रिप्टिड नहीं होता तो कलिस्टो को स्मैकडाउन में लाना काफी अच्छा रहता। जब वो यूएस चैंपियन थे, तो फैंस को काफी अच्छे लगे थे। अगर वो रॉ में होते तो ज्यादा अच्छा होता, क्योंकि अब रॉ के पास क्रूजरवेट डिवीजन भी है। लेकिन ड्राफ्ट पूरा स्क्रिप्टिड होता है। कलिस्टो को स्मैकडाउन में डालने का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसे में क्रिएटिव्स को उनके लिए अच्छी स्टोरीलाइन लिखनी होगी। # बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज को अच्छी स्टोरलाइन thik 5 अपोलो क्रूज औऱ बैरन कॉर्बिन को मेन रोस्टर में बड़ी जीत हासिल हुई है। कॉर्बिन ने रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता औऱ उसके बाद से वो जिगलर के पीछे पड़े थे। अब जिगलर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। अगर स्मैकडाउन को कामयाब बनाना है तो कॉर्बिन और क्रूज जैसे स्टार्स के लिए अच्छी बुकिंग करानी होगी।