Ad
मॉरो रैनेलो दोनों ही शोज़ में सबसे अच्छे कमेंटेटर हैं औऱ वो स्मैकडाउन में हैं। स्मैकडाउन की कमेंट्री टाइम को काफी ज्यादा सुधार लाने की जरुरत है। इससे शो पर अच्छा असर होगा। डेविड ओटुंगा की कमेंट्री में अभी वो दम नजर नहीं आता, क्योंकि अभी वो इस काम में नए हैं। जेबीएल ने पिछले हफ्ते के एपिसोड में कमेंट्री के दौरान कलिस्टो की जगह सिनकारा का नाम ले लिया था, जबकि सिनकारा स्मैकडाउन शो का हिस्सा ही नहीं है। ऐसी गलतिया माफी के लायक नहीं होती।
Edited by Staff Editor